नाबालिग का मजनू पहुंचा जेल

मुंबई। वाशीनाका के न्यू भारतनगर से नाबालिग लड़की को लेकर भागने व उसके साथ बलात्कार करने का सनसनी खेज मामाला प्रकाश में आया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में पीएसआई हर्षद पाटील व उनके सहयोगियों ने एफआईआर दर्ज होने के महज दस घंटों में मुंबई व नवी मुंबई के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर दोनो को घाटकोपर से धर दबोचा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका स्थित न्यू भारत नगर में रहने वाले शाहरुख शेख (20) और शिवानी 13 (काल्पनिक नाम) अचानक भाग गये। इसकी शिकायत शिवानी के परिजनों ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत देसाई ने डिटेक्शन के पीएसआई हर्षद पाटील की टीम को अलर्ट किया।

वरिष्ठ अधिकारी देसाई के मार्गदर्शन में पाटील, हवालदार विजय मकरे, पुलिस नाईक दुर्योधन लुबाल, उत्तम खराडे, प्रकाश काले, विशाल भिसे और मारूती सकट ने मुंबई और नवी मुंबई के संभावित करीब चार ठिकानों पर छापामारी की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इस दौरान देसाई के सूत्रों ने मुंबई के एक अन्य संभावित ठिकाने पर शेख और शिवानी के होने की जानकारी दी।

फिर क्या था पीएसआई हर्षद पाटील दल बल के साथ घाटकोपर पूर्व के रमाबाई कॉलोनी पहुंचे और चिन्हित ठिकाने को घेर लिया। रमाबाई कॉलोनी के कथित उक्त घर से दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया। बताया जाता है कि कुल 9 घंटे में पुलिस ने इस ऑपरेशन को पूरा करने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।

पुलिस ने पूछताछ के बाद शिवानी को डोंगरी के बाल सुधार गृह में भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ आरसीएफ पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 363, 366, 356, 376 (2) के तहत दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने उसे जेल कस्टडी में भेज दिया है।

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *