पीएसआई को बैंक एसोसिएशन ने किया सम्मानित

मुश्ताक खान/ मुंबई। नेहरूनगर पुलिस स्टेशन (Nehru Nagar Police Station) में तैनात उपनिरिक्षक संभाजी कांबले को ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एस सी एंड एसटी एम्प्लॉयी वेलफेयर एसोसिएशन बीसीसी मुंबई (All India Bank of Baroda S T & ST Employee welfare association BCC Mumbai) द्वारा भारतीय संविधान पुस्तिका की एक प्रति व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नेहरूनगर पुलिस स्टेशन के मुखिया विलास शिंदे, पीआई दीपक सुर्वे और राम दिवेकर के अलावा एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार 63वें महापरिनिर्वाण दिन को दोपहर के बाद ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं द्वारा चैत्य भूमि व दादर के शिवाजी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में 6 दिसंबर 2019 को ड्यूटी पर तैनात पीएसआई संभाजी कांबले ने शिवाजी पार्क (चैत्य भूमि) में स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कांबले की सक्रियता व स्वच्छता अभियान में रूची को देखते हुए बैंक एस सी एंड एसटी एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया की पीएसआई कांबले को सम्मानित करना है।

एसोसिएशन की पहल पर मंगलवार की शाम ड्यूटी पर तैनात पीएसआई संभाजी कांबले को भारतीय संविधान पुस्तिका की एक प्रति व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरूनगर पुलिस स्टेशन के मुखिया विलास शिंदे, पीआई दीपक सुर्वे और राम दिवेकर के अलावा एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर यादव, उपाध्यक्ष आनंद सालवे, सचिव अविंद भोगले, संतोष लोखंडे, गणेश तांबे, दीपक बोधरे, राजवर्धन कांबले और सदाशिव मुंडे आदि उपस्थित थे। संविधान के रचिता डॉ. बाबा साहेव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन पर स्वच्छता अभियान के अलावा आमी आंबेडकरवादी आपली भूमि द्वारा छात्रों में स्कूल बैग, पेन व वाटर बोतल का वितरण किया गया।

 603 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *