पुलिस दीदी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

मुश्ताक खान/ मुंबई। चेंबूर पुलिस (Chembur police) द्वारा आयोजित पुलिस दीदी (Police didi) कार्यक्रम में स्थानीय व आस-पास की झोपड़पट्टियों के नागरीक व उनके बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। कलेक्टर कॉलोनी में स्थित रुचिराम थडानी स्कूल में संपन्न हुए पुलिस दीदी (Police didi) नामक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला एवं नई पीढ़ी के बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूक करना है। इसमे खास तौर से नाबालिग लड़कियों एवं महिलाओं को अपराध व अपराधियों से चौकन्ना रहने के गुर सिखाए गए।कार्यक्रम की शुरुआत चेंबूर के वरिष्ट अधिकारी जयप्रकाश भोसले ने किया ।

पुलिस दीदी (Police didi) कार्यक्रम में वरिष्ट अधिकारी भोसले ने महिला उत्पीड़न, छेड़ -छाड़, चैन स्नैचिंग, पीछा करने वालों से सतर्क रहने के साथ-साथ तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करने की सलाह दी। उन्होंने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के माता -पिता को भी नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों की बातों को अनसुनी करने के बजाय उस पर गौर करें और समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें या फिर पुलिस दीदी से सहयोग लें। ताकि बच्चों को गलत राह अपनाने से पहले संभाला जा सके।

पीआई मनीषा शिर्के ने पोस्को कानून, साइबर अपराध, चैन स्नैचिंग, बेहतर पहनावा आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला। वहीं एपीआई वैशाली श्रवर्गी ने उपरोक्त मुद्दों की बारीकियों से नागरिकों को जागरूक कराया। उन्होंन पुलिस दीदी कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों को भी अपने-अपने सुझाव देने को कहा।

इस मौके पर एपीआई संतोष कांबले ने बताया कि अपराधियों का कोई धर्म, मजहब या अपना नहीं होता। वो अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कांबले ने कहा कि अगर इस तरह कि कोई घटना या शंका हो तो जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस स्टेशन से नागरिकों को संपर्क करना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवकों में रवि केदारे, मुरली पिल्ले, दगडु खंडागले आदि मौजूद थे।


 706 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *