10 महीने बाद दोबारा पटरी पर मोनो रेल

मुंबई। देश की पहली मोनो रेल दोबारा एक सितंबर से पटरी पर दौड़ाई जाएगी। गुरुवार को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। मोनो रेल का पहला चरण वडाला से चेंबूर के बीच शुरू किया जाएगा। हालांकि पूरे चरण की शुरुआत रेक की उपलब्धता के बाद वर्ष 2019 में किए जाने की बात एमएमआरडीए ने कही है।

बता दें कि मुंबई में मोनो रेल का परिचालन वडाला-चेंबूर के बीच किया जा रहा था। लेकिन नवंबर, 2017 में मोनो के दो रेक जलकर खाक हो गए थे। इस वजह से मोनो रेल परिचालन बंद कर दिया गया था। वहीं, दूसरे चरण का काम पूरा होने की बात एमएमआरडीए ने कही है। लेकिन मोनो रेक की कमतरता के कारण परिचालन शुरू न हो सकने की बात एमएमआरडीए ने कही है।

मोनो रेल परिचालन के मौजूदा समय में कुल 3 रेक ही हैं, जिनसे परिचालन किया जाना है। अन्य तीन रेक कुछ समय बाद सेवा में जोड़े जाएंगे। हालांकि मोनो रेल के पूरे चरण पर परिचालन के लिए कुल 10 रेकों की आवश्यकता है। इसमें 6 रेक एमएमआरडीए के पास मौजूद हैं, जबकि 2 रेक अक्टूबर में स्कॉमी इंटरनैशनल द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही गई है। दिसंबर तक रेक की समस्या सुलझाकर जनवरी 2019 से मोनो का पूरा चरण शुरू किया जाएगा। इससे चेंबूर-वडाला-जैकब सर्किल के बीच मुंबईकरों का सफर सुहाना होगा।

 


 490 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *