मुंबई। मध्य रेलवे लोकल ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी प्रयास कर रही है। मध्य रेलवे ने रात के समय महिला डिब्बों में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) तैनात कर दी है ताकि महिला यात्री बिना डरे आराम से यात्रा कर सकें। मध्य रेलवे के मेन लाइन व हार्बर लाइन पर करीब 1705 सेवाएं चलाई जाती हैं जिसके महिला डिब्बों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे से सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं।
यह सुरक्षा गार्ड सीएसएमटी की तरफ से पहले सेंकेड क्लास, तीसरे फर्स्ट क्लास और छठवें सेंकेड क्लास महिला डिब्बे में मौजूद रहते हैं। मध्य रेलवे ने महिला यात्रियों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात के समय रात 9.00 बजे से लेकर सुबह 06.00 बजे तक जीआरपी मौजूद डिब्बों में ही यात्रा करें।
357 total views, 1 views today