स्वच्छ महाराष्ट्र मिशन पर आजमी ने उठाया सवाल

मुंबई। राज्य सरकार का स्वच्छ महाराष्ट्र मिशन मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा में फेल है। एक तरफ सरकार दावे करती है कि मुंबई खुले में शौच से मुक्त हो गया है, लेकिन मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर में आज भी सैकड़ों लोग खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं। ऐसे में जल्द से जल्द यहां आबादी के अनुपात में शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया तो सरकार के दावों की पोल खुल जाएगी। यह बात सोमवार को मानखुर्द-शिवाजी नगर के विधायक अबू आसिम आजमी ने शीतकालीन सत्र के दौरान कही।

विधायक आजमी ने 2017 -18 के अतिरिक्त बजट पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान दिलाया। इस दौरान आजमी ने एक बार फिर से एसएमएस कंपनी की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाया। उन्होंने एसएमएस कंपनी को बंद करने और स्थानीय डंपिंग ग्राउंड पर साफ-सफाई की व्यवस्था किये जाने की मांग सरकार से की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का स्वच्छ महाराष्ट्र मिशन मानखुर्द-शिवाजी नगर में फेल है।

इस मिशन का कोई असर नहीं है। यहां सड़क, गटर की हालत बद से बदतर है। मुंबई में गटर में बहकर डॉक्टर की मौत का उदाहरण देते हुए आजमी ने बताया कि मानखुर्द-शिवाजी नगर में सैकड़ों ऐसे जानलेवा गटर हैं। इनपर ढक्कन नहीं है और कभी भी इनमें गिरने वालों की मौत हो सकती है। ऐसे में आजमी ने सरकार से गंभीरता से विचार करने की मांग की। उन्होंने बैगनवाड़ी सिंग्नल के बारे में बताया कि यहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है। इससे हर महीने यहां दुर्घटना में रहिवासियों की मौत होती है।

अतः उन्होंने शिवाजी नगर और बैगनवाड़ी सिंग्नल पर सबवे या फुटओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग की। आजमी ने कुर्ला स्क्रेप के बारे में बताया यहाँ हर साल भीषण आग लगती है और पूरे इलाके में प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस इलाके में अनधिकृत अतिक्रमण किया गया है। आबंटित भूखंड से कइ गुणा अधिक भूखंड का यहां इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में इसकी लीज खत्म किये जाने की मांग भी आजमी ने की है।

उन्होंने यहाँ अवैध झोपड़ों के निर्माण पर भी सरकार का ध्यान दिलाया और बताया कि आज भी नए अवैध झोपड़े बन रहे हैं और पुराने झोपड़े तोड़े जा रहे है। यह सब पैसों के लिए हो रहा है। आजमी ने कानून का हवाला देते हुए बताया कि किसी इलाके में यदि अवैध झोपड़े बनते हैं तो उस इलाके में अधिकारी को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने साकीनाका में फरसाण की दुकान में आग लगने से12 मजदूरों की मौत पर खेद व्यक्त किया और बताया कि यहां अवैध निर्माण के चलते 12 मजदूरों की जलकर मौत हो गई।

ऐसे में अवैध निर्माण पर सरकार को गंभीरता से कदम उठाना होगा। आजमी ने मांग की है कि जहां कहीं भी अवैध निर्माण का पता चलता है सबसे पहले संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाए और उक्त अवैध निर्माण के डिमोलिशन का खर्च उस अधिकारी से वसूला जाए। आजमी ने भिवंडी में खस्ताहाल नागरी समस्या पर भी सरकार का ध्यान दिलाया और बताया कि यहां पानी, बिजली, सड़क गटर की हालत दयनीय है और साफ-सफाई नहीं होने से बिमारियों का खतरा बना रहता है।

इसके बावजूद नागरिक यहां रहने को मजबूर हैं। यहां विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। सी डी वार्ड में ओपन प्लॉट्स की माप होगी। इस दौरान वक्फ बोर्ड की जमीन की माप किये जाने की मांग भी आजमी ने उठाया। आजमी ने एसआरए में धांधली की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाया और यहां रूपारेल बिल्डर की धांधली की तरफ ध्यान दिलाते हुए यहाँ जयहिंद सोसाइटी का निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।

 474 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *