15 हजार में बिका बीएमएस का पेपर

साभार / मुंबई। मुंबई विश्वविद्यालय के बीएमएस का प्रश्न पत्र 10 से 15 हजार रुपए में बिकने की बात सामने आई है। बीएमएस सेमेस्टर 5 के मार्केटिंग विषय का प्रश्न पत्र सोशल मिडिया के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाने के कॉलेज कर्मी के भी शामिल होने का पता चला है। पेपर लीक मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। पुलिस के अनुसार मामले में जल्द ही और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

अधिकारियों के अनुसार कॉलेज में प्रश्न पत्र डाऊनलोड करने के दौरान ही कॉलेज कर्मी ने पेपर का स्क्रीन शॉट ले कर सोशल मिडिया के माध्यम से छात्रों के पास भेज दिया था। प्रश्न पत्र के एवज में उनको 10 से 15 हजार रुपए मिले वाले थे। मुंबई विश्वविद्यालय ने गुरुवार को विभिन्न 158 विषयों की परीक्षा आयोजित की थी। अंधेरी के एमवीएम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के परीक्षा केंद्र मे ज्युनियर सुपरवायजर को 11 बजकर 45 मिनट पर एक छात्रा के पास मोबाइल होने का संदेह हुआ।

छात्रा की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन मिला।जिसमें प्रश्न का स्क्रीन शॉट होने की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय ने अंबोली पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज करवा दी थी।
बीएमएस की परीक्षा 13 नवंबर से जारी है। अब तक 163 परीक्षा केंद्र पर बीएमएस के 3 विषयों की परीक्षा हो चुकी है।

गौरतलब है कि परीक्षा से 30 मिनट पहले मेल के माध्यम से हर कॉलेज में प्रश्न पत्र भेजा जाता है। प्रश्न पत्र का पासवर्ड एसएमएस के जरिए कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया जाता है। प्रश्न पत्र को डाऊनलोड कर कॉलेज में ही उसका प्रिंटआउट निकाल कर छात्रों को वितरित किया जाता है। इस प्रक्रिया के मध्य मे प्रश्न पत्र को 10 से 15 हजार रुपए मे छात्रों को बेच दिया गया।

 310 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *