गुरूपूर्णिमा के दिन विद्यार्थियों में अवार्ड वितरण


मुश्ताक खान/मुंबई। गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुर्ला पूर्व के शिवश्रृष्टी में संपन्न हुए दोहरे कार्यक्रम की शुरूआत गुरू वंदना से की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीईआस प्रबंधन की दादी वासवानी, सचिव अमर असरानी, डॉ. प्रकाश लुल्ला और सोमैया वैद्यकीय महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्रीजीत नलिनाकषण आदि मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के दसवीं और बारहवीं के टॉपर छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 90 फीसदी और इससे ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान वीईएस प्रबंधन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अवार्ड पाने वाले को मंच पर विराजमान अतिथि, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने तालियों से स्वागत किया। अवार्ड वितरण समारोह में वीईआस प्रबंधन की दादी वासवानी, सचिव अमर असरानी, डॉ. प्रकाश लुल्ला के अलावा प्रधानाचार्य डॉ. लेखा बिसरिया, डॉ. आशा दिनू कुमार, नीलम कनोजिया, घनशयाम राय, नीलम शर्मा, बलवीर कौर और सुपरवाईजर गीता सिंह आदि मौजूद थे।

 


 412 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *