दिवाली मिलन समारोह संपन्न

प्रेम का प्रतीक है दीपावली- आजमी

मुंबई। देश में आज हिन्दू -मुसलमानों में आपसी भाईचारा बढ़ाये जाने की जरुरत है, लेकिन बदकिस्मती से इस देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ा जा रहा है। फिरकापरस्ती आम हो गई है। ऐसी स्थिति में हमे आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। हिन्दुओ और मुसलमानों को एकजुट होकर देश को मजबूत करने और आगे बढ़ने की जरुरत है।

यह आह्वान चेंबूर के छेड़ा नगर में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में समाजवादी पार्टी के विधायक और मुंबई/ महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने लोगों से किया। उन्होंने कई उदाहरण देकर बताया कि मेरा मजहब किसी दूसरे मजहब पर लादने पर विवश नहीं करता है। इस्लाम को मानने वाला कभी ये नहीं कहता कि अन्य मजहब के लोग उसके मजहब में शामिल हो जाएँ। यदि कोई हिन्दू है तो उसे नमाज पढने की दावत क्यों देंगे। वो मंदिर में जाकर पूजा करें।

इस पर हमे कोई एतराज नहीं। मुल्क में ऐसी फिजा कायम हो कि हिन्दू और मुसलमान का फर्क ही मिट जाए। अगर पूजा का समय हो तो हिन्दू भाई पूजा के लिए उठकर जाएँ और नमाज का वक्त हो मुसलमान उठकर इबादत के लिए जाए। आजमी ने आगे कहा कि इस मुल्क में फिरकापरस्ती को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुसलमान पैगम्बर मुहम्मद मुस्तफा सलअल्लाहः अलैहि वस्लम की तौहीन कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने ही मुल्क से मोहब्बत का संदेश दिया है।

इस स्थिति में मुसलमान अपने मुल्क से सच्चे दिल मोहब्बत करते हैं। यही वजह है कि आज भी मुसलमान हिंदुस्तान में ही है। उन्होंने मुंबई दंगों का उदाहरण देते हुए कई प्रसंग का जिक्र किया जिसमे एक गैर मुस्लिम महिला ने मुसलमानों के बच्चों को अपने घर में सुरक्षित रखा। जब मैं रिलीफ के लिए गया तो उसने उन बच्चों के मेरे हवाले कर दिया। इतना ही नहीं एक मुसलमान औरत अपनी पहचान छुपाने के लिए टिका तिलक लगाई थी। बाद में उसने मेरे सामने उसे पोछकर अपना पहचान बताया। ऐसे माहौल क्यों पैदा होते है कि लोगों में एक दूसरे के प्रति नफरत पैदा हो जाती है।

आजमी ने कहा कि जब तक हम ये नहीं समझते कि हम हिन्दू -मुसलमान भाई -भाई हैं तब तक इस मुल्क की तरक्की नहीं हो पायेगी। इस दिवाली मिलन समारोह में हिंदी, अंग्रेजी सहित तमाम इलेक्ट्रानिक भाषाई मीडिया के प्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में हिन्दू -मुस्लिम समुदाय के जानेमाने लोग मौजूद थे।

समारोह में एकता मिसाल देखने मिली जिसमे शिवसेना सांसद राहुल शेवाले, डीसीपी शाजी सानप, डेप्युटी कमिश्नर हेमंत ताँतिया, डॉ यश ताँतिया, डॉ हर्ष ताँतिया, उद्योगपति दिप सिंघवी, सपा नगरसेवक रईस शेख, रुकसाना सिद्दीकी, मेराज सिद्दीकी, मुस्तकीम शेख, अयूब शेकासन, शाहनवाज खान, इसाक शेख, गयासुद्दीन शेख, नगरसेवक फ़हद आजमी, इरफ़ान, इमरान शेख, नूर जहां रफीक शेख, अस्मा शेख, अख्तर कुरैशी सहित संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 315 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *