नीटी में वाद-विवाद एवं काव्य पठन प्रतियोगिता

संवाददाता/ मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) (NITIE) में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत वाद-विवाद एवं स्वरचित काव्य पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत सरकार के निदेशानुसार, संस्थान में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए 14 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वाद-विवाद, स्वरचित काव्य पठन, वर्ग पहेली, प्रश्नावली, चित्र लेखन, हिंदी आशुलिपि, हिंदी टंकण, निबंध लेखन, टिप्पण लेखन, सुंदर हस्तलेखन, श्रुत लेखन, स्मरण शक्ति, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

20 सितंबर को “वाद-विवाद” प्रतियोगिता में अतिथि निर्णायक के रूप में नवभारत के पत्रकार आदित्य दुबे उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में कर्मचारियों की श्रेणी में अरुण विश्वकर्मा, रामोतार कुमावत, एस.वी. परब, विष्णु पाटणकर तथा संगीता जाधव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों की श्रेणी में रोहित शर्मा, प्रतीक माहेश्वरी, सागर घुगे तथा आलोक कुमार यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते।

उसी प्रकार 26 सितंबर को “स्वरचित काव्य पठन” प्रतियोगिता में कवि एवं गीतकार रवि यादव अतिथि निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कर्मचारियों की श्रेणी में सुषमा बेले, लक्ष्मी नारायण, रत्ना कुमारी नायर, संगीता जाधव तथा विष्णु पाटणकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों की श्रेणी में रोहित शर्मा, प्रतीक माहेश्वरी, आलोक कुमार यादव तथा अनिल कुमार पांडेय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते। प्रतियोगिताओं का संचालन मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना परखल, सहायक तथा राकेश कुमार साव, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


 344 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *