बाइक से टूर अभी भारत फेमस नहीं -देबाशिष

मुंबई। बाइक से वर्ल्ड टूर करके भारत का नाम रोशन करने वाले मुंबई के जांबाज़ बाईकर देबाशिष घोष अब अफ्रीका के दी लायन व्हिस्परर से मशहूर केविन रिचर्डसन के इनविटेशन पर 9 दिनों के लिए साउथ अफ्रीका जा रहे है। केविन रिचर्डसन वहां लायन को बचाने के लिए मुहीम शुरू करके रखा है, जिससे जनजागृति आये और लोगो इसके बारे में जाने।

केविन रिचर्डसन के लायन को बचाने के अभियान को बाईकर देबाशिष घोष वहां पर बाईक राइड के जरिये यह लोगों तक पहुंचायेंगे। जिसके लिए वे काफी तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में देबाशिष घोष कहते है,” यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि केविन रिचर्डसन ने मुझे इसके काबिल समझा। साउथ अफ्रीका में यह कार्यक्रम 20 फरवरी 2019 को है। ”

वैसे बाईकर देबाशिष घोष ने 9 महीने में 34 देशों की 68,000 किलोमीटर की यात्रा अब्ने बी एम डब्लू जी एस एडवेंचर मोटर साइकल द्वारा भारत से शुरू करके भारत में खत्म करके रिकॉर्ड बनाया था। जिसके लिए सारे अखबार की सुर्खियों में आ गए। बाईक से वर्ल्ड टूर के लिए उन्होंने दो साल प्लानिंग की थी, जिसमें रूट, क्लाइमेट कंडीशन, वीजा इत्यादि को बड़े सिस्टमेटिक ढंग से सेट किया था।

अपने इस कीर्तिमान के बारे में देबाशिष घोष कहते है, “मोटरसाइकिल से टूर का कॉन्सेप्ट अभी भारत के लोगो में फेमस नही हुआ है, लेकिन धीरे धीरे लोगो को समझ मे आ रहा है। जबकि विदेशो में काफी फेमस है। यह लोगों के लिए एक जोश और जज़्बा है, जिसके लिए लोग बाइक रेस इत्यादि में हिस्सा लेते है।”

 


 381 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *