छत्रपति शिवाजी महाराज चौक का लोकार्पण

हम मन की बात नहीं जन की बात करते हैं-उद्धव ठाकरे

मुंबई। चेंबूर के पांजरा पोल स्थित नवनिर्मित श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक का लोकार्पण शिवसेना सुप्रिमो उद्धव ठाकरे ने रविवार की शाम किया। इस अवसर पर उन्होंने शिवसैनिकों सहित बड़ी संख्या में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा की ”हम मन की बात नहीं, जन की बात करतें हैं” उनके इस भाषण पर यहां मौजूद लोगों ने जय भवानी-जय शिवाजी के नारे जम कर लगाए।

गौरतलब है की अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुकाराम काते की देख-रेख में चेंबूर पांजरापोल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक का उदघाटन शिवसेना सुप्रिमो के हाथों संपन्न हुआ। वर्षो से लंबित इस परियोजना को पूरा करने में सफल ग्रुप कंपनी के मालिक संजय असरानी और वरूण असरानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति व आरसीएफ कंपनी के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा की हम छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने वाले कट्टर शिवसैनिक हैं। इसके अलावा हम हमेशा जनता की बात करते हैं और जनता के लिए सर्मपित रहते हैं। सिर्फ मन की बात करना हमारा काम नहीं ! ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर महाराष्ट्र की परियोजनाओं को गुजरात में शिफ्ट कराने वालों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। आज इस चौक व प्रवेश द्वार के बन जाने से मुंबई की पहचान और बढ़ गई है।

जो लोग मुंबई में प्रवेश करेंगे उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करके ही मुंबई में प्रवेश करना होगा! हम जाति-पात की राजनीति नहीं करते हैं ! जात-पात की राजनीति करने वालों को शिवशक्ति व भीमशक्ति की एक जुट होकर सबक सिखाना होगा! महाराष्ट्र को बर्बाद कर गुजरात का विकास मतलब वहां रंगोली नहीं होने देंगे! पांजरापोल में शिवाजी महाराज चौक का उदघाटन करना मेरे लिए गर्व की बात है। दशकों पहले इस चौक का उदघाटन शिवसेना प्रमुख मा. बाला साहेब ठाकरे ने स्व. शरद भाउ आचार्या के महापौर रहते किए थे।

आज उसी चौक का पुनर्निर्माण कर भव्य दिव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिसका लोकार्पण आज हमारे हाथ हुआ, यह एक संयोग की बात है। इस कार्यक्रम में भारतीय कामगार सेना अध्यक्ष सूर्यकांत म्हाडिक ने छत्रपति शिवाजी महाराज समिति को 5 लाख का चेक उद्धव ठाकरे के हाथो में सौंपा। इस कार्यक्रम मे शिवसेना नेता एड. लीलाधर डाके, सांसद राहुल शेवाले, विधायक मंगेश कुडालकर, प्रकाश फातर्पेकर, भाविसेना अध्यक्ष व शिवसेना उप नेता सूर्यकांत म्हाडिक, विभाग प्रमुख मंगेश सातमकर, राजेन्द्र राउत, उपनेता सुबोध आचार्या व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

 2,492 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *