मनपा ने की दो और इंजिनियरों की छुट्टी

साभार/ मुंबई। मनपा में भ्रष्टाचार की गंभीरता का अंदाजा सड़क घोटाले की जांच रिपोर्ट को देख कर लगाया जा सकता है। मनपा को प्राप्त रिपोर्ट में सड़क घोटाले में आरोपित 185 इंजिनियरों में से 180 को दोषी करार दिया गया है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए मनपा ने छह इंजिनियरों की छुट्टी कर दी है, वहीं 170 से अधिक इंजिनियरों के पेंशन में कटौती, प्रमोशन पर रोक, सैलरी में कटौती सहित कई तरह की कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क की गुणवत्ता को लेकर इंजिनियरों के स्तर पर भारी लापरवाही बरती गई है। इसके मद्देनजर उन पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि सड़कों की गुणवत्ता को लेकर बीएमसी द्वारा 234 सड़कों की जांच की जा रही थी। पहले चरण में 34 सड़कों की रिपोर्ट जनवरी में आई थी, जिसमें इंजिनियरों की लापरवाही पहली बार सामने आई थी।

इस पहली रिपोर्ट में 100 इंजिनियरों में से 96 दोषी ठहराए गए थे। दोषियों पर कार्रवाई करते हुए संभवत: पहली बार मनपा कमिश्नर ने अपने चार इंजिनियरों की छुट्टी कर दी थी। बाकी बची सड़कों की जांच जारी थी, शुक्रवार को आए दूसरे चरण की जांच रिपोर्ट के बाद इस बार भी एक इंजिनियर पर कार्रवाई हुई है।

दोनों चरणों की बात करें तो, 234 सड़कों की गुणवत्ता जानने के लिए 185 इंजिनियरों की जांच जारी थी, इसमें 180 दोषी पाए गए हैं, जबकि 5 दोषमुक्त करार दिए गए हैं। इनमें से छह की घर भेज दिया गया है। वहीं 170 से अधिक इंजिनियरों के पेंशन में कटौती, प्रमोशन पर रोक, सैलरी में कटौती सहित कई तरह की कार्रवाई की गई है।

 231 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *