चेंबूर कैंप में चला मनपा का हथौड़ा

मनपा के निशाने पर दर्जनों अवैध झोपड़े

संवाददाता/ मुंबई। मनपा एम पश्चिम विभाग द्वारा चेंबूर कॉलोनी (Chembur Colony) स्थित ओल्ड बैरक में मानकों से हटकर बने अवैध झोपड़े को ढाह दिया। गुरुवार की शाम अचानक तोड़क कार्रवाई से अन्य झोपड़ा माफियाओ में अफरा तफरी मच गई है। बताया जाता है की मनपा के निशाने पर और कई अवैध झोपड़े हैं जिन्हें मानकों से हटकर बनवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर मनपा एम पश्चिम (BMC M West) बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग के एई सागर, जेई रंजीत चव्हाण और मुकादम शिंदे चेंबूर कॉलोनी के ओल्ड बैरक में मानकों से हटकर बने अवैध झोपड़े को गिरा दिया। चेंबूर पुलिस के सहयोग से वॉर्ड 154 अंतर्गत हुई इस कार्रवाई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। इस कार्रवाई से दूसरे अवैध निर्माणकर्ताओं में दहशत है।

बताया जाता है की कल्लू केबल वाला मनपा के मानकों के विपरीत इस झोपड़े को बनवाया था, जिसे गुरूवार को मनपा के अभियंताओं ने ढाह दिया गया। यह कार्रवाई विभिन्न शिकायतों के मद्देनजर सहायक मनपा आयुक्त पृथ्वीराज चव्हाण के निर्देश पर किया गया। सूत्रों के अनुसार चेंबूर कॉलोनी और चेंबूर कैंप परिसर के झोपड़ा माफियाओं में झोपड़ा बनाने को लेकर बड़े पैमाने पर कम्पीटिशपन चल रहा है।

 593 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *