कुर्ला विधानसभा में MNS उम्मीदवार की पकड़ मजबूत

मुश्ताक खान/ मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election) में कुर्ला विधानसभा से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अप्पासाहेब आनंदराव आवचरे (Appa saheb Anandrao Awachare) को मैदान में उतारा है। शिक्षित व पेशे से पत्रकार अवाचरे अब तक समाजसेवक के रूप में जनता की मदद व सेवा करते थे। लेकिन बढ़ती महंगाई और लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसले किया। अप्पासाहेब आवचरे के विचार और उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उन्हें मैदान में उतारा है। पार्टी प्रमुख के आदेश पर आवचरे चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

कुर्ला विधानसभा क्षेत्र 174 से मनसे के लोकप्रिय उम्मीदवार अप्पासाहेब आनंदराव आवचरे का प्रचार अभियान जैसे -जैसे बढ़ रहा है, लोग जुड़ते जा रहे हैं। विशेष पहचान बनाने वाले अवाचरे का चुनावी मुद्दा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना और अपने विधानसभा में अमन शांति बहाल कराना है। अप्पासाहेब आवचरे के अनुसार यहां की जनता की आवाज बन कर सोई हुई भाजपा सरकार को जगाना और जनता को न्याय दिलाना है। आवचरे ने कहा कि जनहित में काम करने वाली एमएनएस सुप्रीमो किसी के दबाव में काम नहीं करते।

उन्होंने जनता से अपील किया है की अगर इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता ने मुझे बहुमत दिया, तो मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में अमन -शांति बहाल कराना होगा। इसके अलावा हर साल मानसून में कुर्ला पूर्व व पश्चिम पूरी तरह डूब जाता है। ऐसे में इस इलाके को टापू बनने से बचाने के लिए ठोस कदम उठान है। उन्होंने गुरूवार को नेहरूनगर, शिवश्रृष्टी, कामगार नगर, चुना भट्टी आदि स्थानों के मतदाताओं से मुलाकात की और मनसे को जिताने की अपील की है। अप्पासाहेब आवचरे के साथ विभागध्यक्ष नरेश कीनी, मिलिंद चव्हाण, प्रशांत बागडे, शाखाध्यक्ष महेंद्र शिंदे के अलावा बड़ी संख्या में सर्वधर्म के कार्यकर्ता मौजूद थे।

 663 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *