असहाय व गरीबों के मददगार हैं डैनी

मुंबई। ऑल राउंडर अभिनेता डैनी की तरह दिखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल कादर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। कुर्ला पूर्व के डैनी के कार्यों की सराहना हर तरफ हो रही है। महाराष्ट्र शोलापुर के रहने वाले अब्दुल कादर उर्फ डैनी यहां भटके हुए लोगों को राह दिखाने व भूखों को पेटभर खाना खिलाने का काम भी करते हैं।

गौरतलब है कि ऑल राउंडर अभिनेता डैनी की फिल्म काला सोना, खोटे सिक्के आदि 1974 के दशक में रिलीज़ हुई थी। उन दिनों अब्दुल कादर भी लगभग डैनी की तरह ही दिखते थे। तभी से उनका नाम यहां के लोगों ने डैनी रख दिया। लगभग 58 वर्षीय अब्दुल कादर उर्फ डैनी 1974 से मुंबई के कुर्ला पूर्व में ही रहते हैं। अब कुछ बदलाव आया है। इनके दो लड़के जिम ट्रेनर हैं।

इनमें से एक शाहरूख खान परिवार को ट्रेनिंग देते हैं व दूसरा अन्य फिल्मी हस्तियों को बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग देता है। एक सवाल के जवाब में अब्दुल कादर उर्फ डैनी ने बताया कि मैं अपनी कमाई हुई दौलत से लोगों की मदद करता हुं। मैं मेरे पुरखों की दौलत पर नहीं इतराता, बल्कि खुद की कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाता हूं। डैनी ने बताया की सामाजिक काम करने से हमें कफी संतुष्टी मिलती है।

उन्हेंने बताया कि देश के अन्य राज्यों से नौकरी आदि की तलाश में आने वाले लोग, जिनका सामान रास्ते में चोरी हो जाता है। ऐसे लोगों की सहायता करने में मुझे काफी सुकून मिलता है। मैं गरीब और मजबूर लोगों में अपनी कमाई का हिस्सा तकसीम करता हूं। कुर्ला पूर्व में स्टेशन के पास अक्सर भूले भटके वह गरीब लोग आते हैं। जिनकी सेवा करने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। मौजूदा समय में डैनी कुर्ला पूर्व के स्टेशन परिसर में सुबह से शाम तक करीब चार से पांच चक्कर लगाते हैं और ऐसे लोगों की मदद करते हैं।

 1,183 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *