प्रतिष्ठान की पहल पर रौनक को मिली रौशनी

मुंबई। आंखों के रोग से जूझ रहे महज 12 साल के रौनक उत्तम वर्मा कि आखों कि रौशनी लौटाने वाले गैर सरकारी संस्था मनराज प्रतिष्टान के सराहनीय कार्यो की चौतरफा चर्चा हो रही है। ठक्कर बप्पा कालोनी निवासी रौनक वर्मा कुर्ला पूर्व नेहरू नगर के एस.के.पी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। बचपन से आंखों की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे इस छात्र के पिता किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मनराज प्रतिष्टान द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में ट्रस्टी मनोज भाई नाथानी की नजर उस लड़के पर पड़ी तो वे चौंक गए। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर आगाशे मैटरनिटी एंड सर्जिकल नर्सिंग होम में सातवीं के उस छात्र को भर्ती कराकर उसका ऑपरेशन करवा दिया। अब रौनक वर्मा को शत प्रतिशत दिखाई देने लगा है।

बताया जाता है कि अस्पताल का सारा खर्च मनराज प्रतिष्टान ने वहन किया। जिसकी चर्चा कुर्ला पूर्व नेहरूनगर के एस.के.पी स्कूल सहित वर्मा के गांव (यूपी के रायबरेली जिले) में भी हो रही है। चूंकि रौनक वर्मा को बचपन से ही दाई आंख से दिखाई नहीं देता था। इस सबंध में रौनक वर्मा के पिता ने बताया की वह कुर्ला रेलवे स्टेशन पर पर्स बेच कर अपने तीन बच्चों की पढ़ाई व घर का खर्च संभालते हैं।

ऐसी सुरत में बच्चे का इलाज कराना मेरे लिए नामुमकिन था। ऐसे में मनराज प्रतिष्टान हमारे लिए मसीहा बनकर सामने आया। प्रतिष्टान दावारा वर्मा परिवार को दवाइयों व आने-जाने का खर्च भी दिया गया। प्रतिष्टान के ट्रस्टी नाथानी ने वर्मा के बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने का भी आश्वासन दिया है।

 463 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *