भाजपा के प्रेशर में JDU जारी नहीं करेगी घोषणापत्र

साभार/ पटना। लोकसभा चुनाव में तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं और चौथे चरण का चुनाव सोमवार को होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड भले ही बिहार में एकसाथ चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन कई मुद्दों पर दोनों पार्टियों की राय बिल्कुल अलग है। यही वजह है कि जेडीयू ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। अब सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिल रही है कि इस चुनाव में नीतीश की पार्टी घोषणापत्र जारी नहीं करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर जदयू और बीजेपी में मतभेद है। अगर घोषणापत्र जारी हुआ तो ये मतभेद एक बार फिर सामने आए, ऐसे में बीजेपी का वोट जो जेडीयू को मिलने वाला है, उसका नुकसान जेडीयू को उठाना पड़ सकता है। यही वजह है कि जदयू घोषणापत्र जारी नहीं कर रही है।

जदयू की सहयोगी बीजेपी ने धारा 370, कॉमन सिविल कोड और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों को अपने घोषणापत्र में रखा है। जदयू की इसपर अलग राय है। नीतीश की पार्टी ने धारा 370 की रक्षा करने की कसम खाई और साथ ही राम मंदिर निर्माण का फैसला कोर्ट के हवाले छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार जदयू ने घोषणापत्र तैयार कर लिया था जिसे 14 अप्रैल को ही जारी होना था। अब वह इसे टालने के मूड में है।

वहीं, इस पूरे मामले पर लालू प्रसाद यादव की आरजेडी का कहना है कि जदयू चुनाव में इसलिए घोषणपत्र जारी नहीं कर रही है, क्योंकि ये चुनाव के बाद पलटी मार सकते हैं। आरजेडी ने बीजेपी पर तंज भी कसा है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी को जदयू से स्टांप पेपर पर लिखवा लेना चाहिए।

विरोधी पार्टी घोषणापत्र जारी नहीं होने को लेकर नीतीश को घेर रहे हैं, लेकिन बीजेपी कह रही है कि कोई मतभेद नहीं साथ मिलककर मोदी को फिर पीएम बनाएंगे। वहीं जदयू का कहना है कि नीतीश कुमार ने जिस तरह का विकास बिहार में किया है उससे लगता नहीं है कि घोषणाओं की जरूरत है लोगों को अपने नेता पर पूरा भरोसा है।

 257 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *