बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों ने प्रभारी को घेरा

आश्वासन के बाद ग्रामीण रहिवासी हुए शांत

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। लगभग दो माह से लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रस्त बांध पंचायत के नौ टोला के रहिवासियों ने 12 सितंबर को सीसीएल कथारा कोलियरी के विद्युत विभाग के प्रभारी को घंटो घेरे रखा। ओपी प्रभारी के हस्तक्षेप एवं प्रभारी के आश्वासन के बाद रहिवासी शांत हुए।

जानकारी के अनुसार बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत के नौ टोला के रहिवासी बीते दो माह से सीसीएल कथारा क्षेत्र के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लो-वोल्टेज की समस्या से त्रस्त थे। रहिवासियों ने कई बार विद्युत वयवस्था सुधारने को लेकर परियोजना एवं क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों से गुहार लगाई। बावजूद इसके समस्या जस की तस बना रहा।

रहिवासियों को केवल आश्वासन मिलता रहा। इसे लेकर 12 सितंबर को दिन लगभग ग्यारह बजे रहिवासियों ने आईबीएम कॉलोनी के समीप कथारा कोलियरी विद्युत विभाग के प्रभारी(फोरमैन इंचार्ज)डी.बी.माजी का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर से एक स्पेशल लाइन केवल कमल टोला के लिए दिया गया है जबकि शेष आठ टोलों के लिये दो फेज लाइन बिजली देने के कारण वे सब लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं।

ग्रामीण रहिवासियों के उग्र रूप को देखते हुए कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो की पहल एवं विद्युत प्रभारी माजी के आश्वासन कि आगामी 14 सितंबर को क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी एवं क्षेत्रीय विद्युत प्रबंधक युपी सिंह से ग्रामीणों की बैठक कर समाधान करने के आश्वासन के बाद रहिवासी शांत हुए।

ग्रामीणों में मुख्य रूप से महली बांध कटहलवा गजार रहिवासी मणिलाल सिंह, पिपरा टोला रहिवासी लाल यादव, भागलपुर टोला रहिवासी खेमलाल रजवार, ठाकुर टोला रहिवासी राजेश ठाकुर, मरैया टोला रहिवासी राजेश रजवार, रवाणी टोला रहिवासी अजय रवनी आदि ने बताया कि उनके गांवों में सीसीएल प्रबंधन द्वारा लगाए गये दो पोल काफी जर्जर हो गया है जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बना रहता है। साथ हीं काफी दुरी पर ट्रान्सफार्मर लगे रहने व जर्जर बिजली तार के कारण लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।

 431 total views,  1 views today

You May Also Like