बढ़ाया जायेगा आइसोलेशन बेड की क्षमता- बोकारो उपायुक्त

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को लाने के लिए पीसीआर वैन का भी सहयोग लिया जाएगा

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने 3 सितंबर को समाहरणालय सभा कक्ष में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण को लेकर समिक्षा बैठक किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में पदस्थापित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

कोविड 19 की दैनिक सामीक्षा में 3 सितंबर को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने सैपलिंग, जांच एवं डेटा इंट्री कार्य पर संतुष्टि वयक्त करते हुए कहा कि इसे जारी रखने की आवश्यकता है। कोई भी परेशानी हो तो प्रशासन को अविलंब सूचित करें। उपायुक्त सिंह ने मुख्य रूप से आइसोलेशन सेंटर एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पॉजिटिव पाए जा रहे व्यक्ति को इंस्टिट्यूशनल आइसोलेशन में आना जरूरी है।

होम आइसोलेशन के लिए विहित प्रक्रिया के अधीन ही दिया जाएगा। आइसोलेशन में बेड क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 500 बेड क्रय करने की स्वीकृति भी दे दी गई है। इस हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल तक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को लाने के लिए पीसीआर वैन का भी सहयोग लिया जाएगा। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा से पीसीआर वैन टीम के साथ लगाने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि कुछ व्यक्ति जो गलत मोबाइल नंबर और पता दे रहे हैं और उनका रिपोर्ट पॉजीटिव भी आ जा रहा है उसे ट्रेस करने के लिए पुलिस अधीक्षक को मार्ग तलाशने को कहा गया है।

 281 total views,  1 views today

You May Also Like