मुख्यमंत्री व् उनकी धर्मपत्नी की कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल

मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व् कर्मियों की भी हुई कोरोना जांच

एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच के लिए 11 जुलाई को उनका सैंपल लिया गया। मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों तथा मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।

मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना (Coronavirus) की जांच करानी चाहिए। खासकर जिन्हें थोड़ा सा भी कोरोना होने का लक्षण दिखाई दे। इससे उनका उपचार करने में जहां सहूलियत होगी, वही इसके संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हाल ही में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और टुन्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के संपर्क में आए थे। उन दोनों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री ने खुद को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाईन कर लिया था।

 403 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *