राष्ट्रीय स्तर का हो रांची पॉलिटेक्निक – सीएम

प्रहरी संवाददाता/ रांची। झारखंड के सीएम रघुवर दास ने रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज को उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास का महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने का आदेश दिया है। ताकि इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम हो। इसके लिए इसका जीर्णोद्धार किया जाए तथा पहले चरण में कॉलेज की चाहरदीवारी का निर्माण अविलम्ब शुरू करने पर जोर दिया। यह बात उन्होंने मंत्रालय में स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूरब में अतिक्रमित भूमि के एक हिस्से पर उच्च न्यायालय के निदेशानुसार 444 परिवारों को जुडको द्वारा निर्मित होने वाले भवनो में पुनर्वास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिसर के पूरब में भी रह रहे 50-60 परिवारों की अस्थायी झुग्गी को भी परिसर के पश्चिम में पुनर्वास के लिए चिन्हित भूमि पर अगले दो दिनों में शिफ्ट करते हुए पूरे परिसर की मजबूत चाहरदीवारी बनाने का कार्य शुरू करें।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए कहा कि रांची के उपायुक्त इस कार्य को तत्परता से करें तथा भवन निर्माण सचिव इसका सतत पर्यवेक्षण करें। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास सचिव से इसे कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार, भवन निर्माण सचिव के सोन, आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर डीसी मिश्रा, उपायुक्त मनोज कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी शांतनु अग्रहरि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 248 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *