कोरोना से मुक्ति के लिए निर्जला उपवास

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में साड़म बाजार के समाजसेवी सुमेर जैन की धर्मपत्नी राजकुमारी जैन ने पर्यूषण पर्व पर वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus) से उबरने के लिए पांच दिवसीय निर्जला उपवास रखा। उपवास का समापन 3 सितंबर को किया गया।

पांच दिवसीय निर्जला उपवास करने वाली साड़म के रहीवासी राजकुमारी जैन ने बताया कि सकल समाज और देश के मानव समाज के कल्याण कामना के लिए भगवान महावीर स्वामी से पूरे विश्व में कोरोना महामारी समाप्त करने की प्रार्थना को लेकर उन्होंने उपवास किया था। इस अवसर पर उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के दिए उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।

साथ ही रहिवासियों को भगवान महावीर के उपदेशों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में पंचायत के उप मुखिया विकास जैन ने जैन धर्म की पवित्रता के साथ-साथ पूरे 10 दिनों तक चलने वाले पर्यूषण पर्व के महत्व को बताया। साथ ही पर्व को अपने घरों में रीति रिवाज के अनुसार मनाया। इस पवित्र पर्व के समापन के अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सेठी, कमल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष भागचंद जैन, विनोद गंगवाल, नरेश जैन, घोटू जैन, सुमित जैन ने ब्रतधारी को बधाई दी। मौके पर जैन समाज के कई धर्मावलंबी मौजूद थे।

 420 total views,  1 views today

You May Also Like