तुपकाडीह में लगा मेगा करोना जांच शिविर

प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) एवं स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड में बढ़ते हुए कोरोना (Coronavirus) की महामारी को देखते हुए एक विशेष मेगा जांच का आदेश दिया है। सरकार के आदेश के बाद बीते 20 अगस्त से 5 सितंबर तक विशेष रूप से कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मेगा जांच के अंतिम 2 दिन से पूर्व 3 सितंबर को बोकारो जिला के हद में तुपकाडीह बैंक (Tupkadih) के सामने जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 115 लोगों का करोना जांच किया गया। इस संबंध में शिविर मे उपस्थित स्वास्थ विभाग बोकारो के एलटी आलोक कुमार ने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए मात्र उपाय सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ-साथ साफ-सफाई भी रखना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, सर दर्द, गले में खराश, छींक आती है तो यथाशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा लें। ताकि समय रहते बीमारी पर काबू पाया जा सके। मौके पर सकलदेव यादव, राजकुमार बाउरी, विनोद प्रजापति, रोहित कुमार महली, धनंजय कुमार, महेश कुमार, सत्य जीवन घोषाल आदि लोगों ने सहयोग किया।

 288 total views,  1 views today

You May Also Like