चिकित्सा दल ने लिया 172 रहिवासियों का सैंपल

गोमियां में कोविड-19 के खौफ से खौफजदा है रहिवासी

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में स्वांग दक्षिणी पंचायत स्थित 1/B मार्केट डायमंड कंपलेक्स में गोमियां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एच बारला के चिकित्सा दल की निगरानी में 22 अगस्त को कुल 172 रहिवासियों का कोरोना सैंपल लिया। यहां क्षेत्र के रहिवासियों, पत्रकारो एवं डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के स्टाफ एवं समाज सेवा से जुड़े लोगों ने कोरोना जांच का स्वाब सैंपल में दिया।

इस अवसर पर चिकित्सा दल द्वारा रहिवासियों के बीच जागरूकता फैलाई गई, ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षित रहे। कोविड-19 वैश्विक महामारी ने इस कदर लोगों के बीच पांव पसारा कि अब लोग खुद अपना जांच एहतियात के तौर पर करवा रहे हैं। स्वांग उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा ने भी अपना स्वाब सैंपलिंग करवाया और कहां की लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

ज्यादा से ज्यादा घर पर रहे और सुरक्षित रहें। यह एक ऐसी बीमारी है,जो बिना बताए किसी को भी हो सकता है। डॉक्टर बारला के अनुसार यहां 172 लोगों का सैंपलिंग किया गया। सभी कलेक्ट किए गए सैंपल को आईडीएसपी बोकारो जांच के लिए भेजा जाएगा। मौके पर लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित था।

 318 total views,  1 views today

You May Also Like