गोमियां नगर परिषद में जजिया कर चालू

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में घोषित नगर परिषद क्षेत्र में जजिया टैक्स कलेक्शन चालू हो चुका है। मुगल काल में शेरशाह के समय जजिया कर को नगरकर की संज्ञा दी गई। मगर होल्डिंग टैक्स के नाम पर फिर से यह टेक्स वसूल किया जा रहा है। गोमियां क्षेत्र के आठ पंचायत में घोषित नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स को लेकर सर्वे काम पूरा हो चुका है। इन आठ पंचायतों को 21 वार्ड में तब्दील किया गया है।

इस संबंध में ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत की मुखिया शांति देवी ने कहा कि गरीबी का कोई पैमाना नहीं होता। हर स्तर में कहीं ना कहीं लोग गरीब हैं और अभी 8 पंचायत को नगर परिषद घोषित जरूर किया गया है, लेकिन अभी भी विकास के नाम पर कोसों दूर है। आज भी लोगों को दो टाइम पानी नहीं मिलता। बिजली का कोई ठिकाना नहीं रहता और ना ही यहां पर रोजगार के कोई साधन है। रहिवासियों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पडता है।

फिर यह सरासर बेईमानी होगी कि यहां के लोगों को ऊपरी बोझ सौंपा जाए। इस वैश्विक महामारी में लोगों के पास खाने के लिए दो वक्त का अनाज नहीं फिर टैक्स कहां से देंगे। इस संबंध में पलिहारी गुरुडीह के मुखिया ललिता देवी ने कहा कि आज भी लोगों को वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास की जरूरत है। इस कोरोना काल में रहिवासियों को समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की तरफ से जो मदद मिली उसी के कारण आज सांसे ले रहे हैं। स्थिति यह है की गोमियां अभी भी पिछड़ा क्षेत्र है। इस संबंध में गोमिया सीईओ ने गोल मटोल जवाब देकर इस मामले को टाल दिये।

 414 total views,  1 views today

You May Also Like