गोमियां विधायक ने किया पेयजलापूर्ति पाइप विस्तारीकरण का उदघाटन

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में हजारी पंचायत स्थित पटवा टोला में राज्य योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन का उदघाटन 17 सितंबर को गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (Dr Lambodar Mahto) ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।

बताते चलें कि लंबे समय से हजारी पटवा टोला के रहीवासियों को पानी की समस्या से गुजरना पड़ा। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गोमियां विधायक ने पहल करते हुए योजना को धरातल पर उतार कर विस्तारीकरण का कार्य विधिवत पूजा अर्चना कर किया। इस योजना के प्रारंभ होने से हजारी के रहिवासियों में उत्साह देखा गया। इससे यहां के लगभग 45 सौ रहिवासी इस योजना से लाभान्वित होंगे।

अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के सांसद प्रतिनिधि विनोद पासवान ने कहा कि पेयजल के लिए हजारी के रहीवासियों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में जहां कहीं भी इस तरह की समस्या है। उसे दूर करने का काम गोमियां विधायक करेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि एवं आजसू गोमियां प्रखंड उपाध्यक्ष विपिन कुमार नायक, किशोर बर्मन, आशीष शर्मा, रजनीश पटवा, पशुपति प्रसाद, जल सहिया अन्नू देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 674 total views,  1 views today

You May Also Like