नगलो में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रारंभ

एस.पी.सक्सेना/ गिरिडीह (झारखंड)। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के हद में डुमरी (Dumri) प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के नगलो के मुंगीटाँड़ ग्राउंड में नगलो युवा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा 4 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उदघाटन मुकाबला बोस स्पोटिंग क्लब नगलो और युवा स्पोटिंग क्लब चानो के बीच खेल गया जिसमें नगलो की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट से जीत हासिल किया। दूसरा मुकाबला अंधेरी और बेरमो कोयलांचल के बीच खेला गया, जिसमें बेरमो की टीम 3 गोल दागकर जीत हासिल किया।

उदघाटन टुनामेंट के मुख्य अतिथि के रुप में प्रमुख डुमरी प्रखंड सह आजसू केंद्रीय सचिव यशोदा देवी और विशीष्ट अतिथि नावाडीह आजसू प्रखंड संगठन सचिव सह सांसद प्रतिनिधी दीप्पू अग्रवाल ने विधिवत फिता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर पूर्व उप-प्रमुख सत्यनारायण महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह जिला अध्यक्ष मिथलेश महतो, आजसू छात्र नेता सतीश महतो, आजसू नेता खेमलाल महतो, टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष मोहन कुमार महतो, उपाध्यक्ष अनिल महतो, सचिव तिलक महतो, उप सचिव बासुदेव हांसदा, टीम कप्तान रोहित महतो, कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, सुरेश हांसदा सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 340 total views,  1 views today

You May Also Like