CBSE 10th में DPS का ऐतिहासिक प्रदर्शन

137 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए

बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो देशभर में बेहतरीन परीक्षा परिणामों के लिए जाना जाता है। अपनी परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी डीपीएस बोकारो ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर एक बार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है और राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया है।

इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं की परीक्षा (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन 2017) में शामिल डीपीएस, बोकारो के कुल 222 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत उत्तीर्णता हासिल की है। इस वर्ष रिकॉर्ड 137 विद्यर्थियों अर्थात्‌ 6171 प्रतिशत को सभी विषयों में सर्वोच्च ग्रेड ए वन (10 सीजीपीए) मिले हैं। जो संभवतः सर्वश्रेष्ठ परिणामों में से एक हैं।

डीपीएस, बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस़ मोहन ने परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आठवीं बार ग्रेडिंग पद्धति पर परीक्षा परिणाम आए हैं और डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय व राज्य को गौरवान्वित किया है। डॉ. हेमलता ने बच्चों की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों की टीम वर्क, बच्चों की मेहनत व उनके अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग को दिया है।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व इस वर्ष सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी शानदार रहा। 12वीं बोर्ड में इस विद्यालय के 166 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शिवांगी सिंह विज्ञान संकाय में 98 प्रतिशत एवं समवृधि श्रेष्ठा कॉमर्स संकाय में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

परीक्षा परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए उपप्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेट प्रतिमा सिन्हा, पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी, हेडमास्टर अंजनी भूषण सहित अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को बधाई दी है।

 505 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *