राजद नेता ने बोकारो उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) युवा प्रदेश संगठन सचिव जितेंद्र नारायण ने जिला उपायुक्त को मांग पत्र देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की है। पत्र में राजद नेता ने कहा है कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) एस पौंड की छाई ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाईवा महुआर से सेक्टर 9 बसंती मोर बड़ा खटाल होते हुए बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) से सेक्टर 4 होते हुए गुजरता है। जिससे ओवरलोड होने के कारण छाई रोड पर गिर जाता है।

छाई ट्रांसपोर्ट में लगे डम्पर से सूखी छाई उड़ने लगता है। जिससे प्रदूषण फैलने लगता है। जिससे आम-जन को सांस लेने में भी तकलीफ होती है।इन वाहनों के चलने के कारण रोड की स्थिति अति जर्जर हो गई है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी भर जाने के कारण सड़क दिखाई नहीं पड़ता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसलिये जन समस्याओं को देखते हुए छाई को वैकल्पिक मार्ग से ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। पत्र की प्रति उन्होंने उपायुक्त के अलावा चास अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि सात दिनों के अंदर ट्रांसपोर्टिंग बंद नहीं होती है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये राजद द्वारा जिला प्रशासन तथा बोकारो इस्पात प्रबंधन के समक्ष आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग भी की।

 391 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *