घोषित नगर परिषद होगा निरस्त होगा-पूर्व विधायक

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में ससबेडा पश्चिमी पंचायत सचिवालय परिसर में 24 अगस्त को क्षेत्र के मुखियागणों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो सहित टैक्स वसूली का कार्य कर रहे प्राइवेट एजेंसी भी शामिल थे।

मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि बिना नगर परिषद गठन हुए टैक्स वसूली का काम किया जा रहा है। जिससे रहीवासियों पर अतिरिक्त बोझ इस कोरोना काल (Coronavirus) वैश्विक महामारी में दिया जा रहा है। जो कि कहीं से न्याय संगत नहीं है। इसके विरोध में पूर्व में आंदोलन भी किया गया और मुख्यमंत्री के पास भी गए। इस मामले में कई बार बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी की गई। कहा कि नगर परिषद की अहर्ता गोमियां क्षेत्र के घोषित 8 पंचायत नहीं रखती है।

इसलिए किसी भी हाल में इसे नगर परिषद बनने नहीं दिया जाएगा। इसके परिणाम स्वरूप 21 अगस्त को बोकारो उपायुक्त द्वारा सरकार को अनुशंसा भी कर दी गई है कि गोमिया घोषित नगर परिषद को निरस्त किया जाए और अविलंब टैक्स वसूली का काम बंद किया जाए। जब तक चुनाव नहीं हो जाता तब तक टैक्स वसूली का काम पूर्णतः गलत है।

उन्होंने कहा कि अभी 14वां वित्त आयोग के अनुसंशीत योजना चल रहा है और 15वें वित्त का कार्य चालू हो चुका है। यहाँ पंचायती राज व्यवस्था अभी भी लागू है। ऐसे में कर वसूल करना रहीवासियों के साथ अन्याय है। इस व्यवस्था के खिलाफ वे रहीवासियों के साथ हैं। मौके पर मुखिया धनंजय सिंह, ललिता देवी, चंद्रदीप पासवान, गीता देवी, शांति देवी, बंटी उरांव, चंदन पासवान, अमित कुमार, शंकर पासवान उपस्थित थे।

 552 total views,  1 views today

You May Also Like