प्रखंड कर्मी के निधन पर जिला समाहरणालय में शोकसभा

उपायुक्त की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। प्रखंड कार्यालय चंद्रपुरा में कार्यरत कर्मी रामानंद हजारी का 12 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत रामानंद हजारी की आत्मा की शांति के लिए बोकारो (Bokaro) जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त राजेश सिंह की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन किया गया। उक्त शोक सभा के अंत में समाहरणालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय हजारी की सेवाओं के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

स्वर्गीय हजारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय चंद्रपुरा में लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति वर्ष 2016 में 14वें वित्त आयोग के माध्यम से लेखा लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित थे। प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों को दिवंगत रामानंद हजारी की कमी हमेशा महसूस होगी। शोक सभा के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सादात अनवर, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सुकुमार प्रसाद मरांडी, नारायण महतो, संतोष कुमार सिंह, विद्यासागर सहित सभी कार्यालय कर्मी एवं टीम पीआरडी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 287 total views,  1 views today

You May Also Like