सीएम-विधायक का पुतला दहन ट्रेलर!



फिल्म अभी बाकी है?

नारायणपुर (झरखंड)। प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में लचर बिजली व्यवस्था लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। बिजली समस्या को लेकर पूरे प्रखंड के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए नारायणपुर बाजार चौक पर झारखंड के मुख्यमंत्री, विभाग एवं जामताड़ा विधायक का पुतला दहन किया। इस अवसर पर लोगों ने मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक और झारखंड विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

झारखंड विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाहीयों के कारण यहां की जनता बेहद परेशान है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायणपुर में दिनों दिन बिजली की समस्या जटिल होती जा रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री, विधायक और अधिकारी ध्यान नहीं देते। बताया जाता है कि एक तरफ नारायणपुर में बिजली को लेकर जामताड़ा बिजली विभाग पूरी तरह लापरवाह है। वहीं सत्ता पक्ष के लोग एवं विपक्ष ट्रांसफार्मर लगाने और फीता काटने में व्यस्त हैं।

यहां की जनता का कहना है कि एसी में चैन की नींद सोने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को नारायणपुर के लोगों की परवाह नहीं है। यहां के लोगों का कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिला हुआ है। क्योंकि सत्ता पक्ष ट्रांसफार्मर लगा रही है, वहीं विपक्ष के लोग उसका उदघाटन कर रहे हैं। ट्रांसफार्मर लगने के बाद यहां के लोगों को बिजली मिल रही है या नहीं इस पर किसी का ध्यान नहीं है।
यहां की जनता ने आरोप लगाया है कि करीब 10 दिन से नारायणपुर में बिजली की समस्या जटिल हो गई है। यानी मौजूदा समय में 24 घंटों में 2 घंटा भी यहां के लोगों को बिजली नहीं मिलता।

पूछने पर बताया जाता है कि विभाग द्वारा 33 हजार वोल्ट के तार में गड़बड़ी होने की बात कही जाती है। लेकिन हो हल्ला और आंदोलन की बात सामने आते ही बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जाती है। इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग के लोग केवल झूठा फॉल्ट दिखाकर नारायणपुर के लोगों को बिजली से वंचित कर रहे हैं। भीड़ में मौजूद लोगों ने कहा कहा कि यह तो ट्रेलर है,फिल्म आभी बाकी है। हालात को देखते हुए यहां की जनता आंदोलन की तैयारी में है।


 380 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *