काटे गये 2 प्रतिशत मय ब्याज सहित भुगतान करे सीसीएल-अजय

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोयला क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के मेहनत की कमाई का पेंशन मद के काटे गए दो प्रतिशत का ब्याज सहित यथासिघ्र भुगतान करे सीसीएल प्रबंधन। प्रबंधन द्वारा इस मामले में टालमटोल करना न्यायोचित नहीं है। उक्त बातें मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल सचिव अजय कुमार सिंह ने 27 जुलाई को एक भेंट में कही।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने सीसीएल (CCL) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर मामले का त्वरित निदान का आग्रह किया है। पत्र मे सिंह ने कहा है कि लंबे समय से हमेशा प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कथारा क्षेत्र में कार्यरत वैसे कर्मी जो सीएमपीएस 1998 के तहत पेंशन के हकदार नहीं है जिनके वेतन से 2 प्रतिशत पेंशन मद की राशि कटौती की गई है उसे सूद समेत वापस करने का निर्णय लिया गया था।

बार-बार परियोजना तथा क्षेत्रीय स्तर पर संबंधित कर्मचारियों अथवा नामित व्यक्ति के द्वारा आवेदन प्रेषित करने के बाद आज तक पेंशन मद की राशि का भुगतान नहीं किया जाना न्याय संगत नहीं है। पत्र में उन्होंने कहा है कि लगभग एक दर्जन से अधिक मामले जो कथारा क्षेत्र में लंबित पड़े हैं का अति शीघ्र निपटारा करते हुए संबंधित कर्मचारी अथवा उनके आश्रित के बीच पेंशन मद की काटी गई राशि सूद सहित भुगतान किया जाये। श्रमिक नेता सिंह ने पत्र की प्रति कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक को प्रेषित किया है।

 352 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *