स्वतंत्रता दिवस पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन- शब्बू

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर 15 अगस्त को बोकारो के उप नगर चास स्थित के एम मेमोरियल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर बोकारो ब्लड डोनर एसोसिएशन के सौजन्य से लगेगा। उक्त जानकारी एसोसिएशन के सदस्य सब्बीर अहमद अंसारी उर्फ शब्बू ने 13 अगस्त को जगत प्रहरी से एक भेंट में दी।

शब्बू ने जिले के अमन पसंद रहिवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के दिन वे अपना रक्तदान जरूर करें। क्योंकि रक्तदान महादान है। रक्त किसी भी प्रयोगशाला में नही बनता है। आपका एक बूंद खून आपका और आपके देशवाशियों की जान बचा सकता है। साथ ही किसी बच्चे के सर पर पिता का साया बरकार रख सकता है। किसी बहन का सुहाग उजड़ने से बचा सकता है। किसी बूढ़ी माँ का इकलौता सहारे को छीनने से बचा सकता है। और सबसे बड़ी बात आपके द्वारा दान किया हुआ एक बूंद खून देश की सीमा पर हम सबो की रक्षा के लिए तैनात हमारे जाबांज़ सैनिक को भी बचा सकता है।

शब्बू ने कहा कि हम बॉर्डर पर तो जाकर नही लड़ सकते हैं लेकिन एक बूंद खून दान दे कर देश सेवा में सहायक जरूर बन सकते हैं। शब्बू ने जोर देते हुए कहा कि यथासंभव 15 अगस्त को केएम मेमोरियल हॉस्पिटल में बोकारो ब्लड डोनर एसोसिएशन (BBDA) के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जा कर अपना रक्तदान करें और देश सेवा में भागीदार बने।

 408 total views,  1 views today

You May Also Like