फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने जिले के सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे कृषि कार्यों में तेजी लाकर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार बने। उन्होंने कहा कि रबी फसल की कटाई, मुर्गी, मत्स्य पालन, फल-सब्जी उत्पादन एवं बिक्री एवं सभी खाद्य पदार्थ के आयात निर्यात पर झारखंड सरकार द्वारा कोई रोक नहीं लगाया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने नोवल कोरोना वायरस-19 (Covid-19) के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने की अपील किसान भाईयों से की है। ताकि महामारी रूपी जंग को आसानी से जीता जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि खरीद बिक्री में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित रह सके।
415 total views, 1 views today