अपर नगर आयुक्त ने 100 जरूरतमंदो के बीच किया राशन वितरण

लॉक डाउन के प्रारंभ से ही जिले भर में साधनविहीन व जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन खाद्यान्न का कर रहा है वितरण- एसडीएम, चास।

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। लॉक डाउन के कारण चास नगर निगम क्षेत्र के ठेला भेंडरो के बेरोजगार होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गया था। जिला प्रशासन की ओर से अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह के द्वारा 21 जून को गरगा पुल के समीप सूखा राशन का वितरण किया गया। वितरण के दौरान लगभग एक सौ से अधिक गरीब व जरूरतमंदों लोगो के बीच राशन का पैकेट दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से चावल, दाल, नमक, तेल सहित अन्य सामग्री शामिल था। अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से जरुरतमंदो की स्थिति में कुछ सुधार संभव होगा।

चास के अनुमण्डल पदाधिकारी शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक गरीबों को सुखा राशन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही लॉक डाउन के प्रारंभ से ही जिले भर में साधनविहीन जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन और अन्य संवेदनशील समाजसेवकों द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। डीआरडीए निदेशक सादात अनवर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगभग 100 लोगों के बीच सुखा राशन का पैकेट दिया गया। यह वैसे लोग हैं जिन्हें भोजन की समस्या है तथा वे निर्धन व गरीब हैं। उन्होंने कहा कि ये वैसे लोग है जिन्हें राशन कार्ड भी नहीं है। इस तरह के कार्य जिला प्रशासन के द्वारा लगातार किया जा रहा है। वितरण के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आर. पाठक, डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

 281 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *