समाज के 40 मेधावी छात्रों का सम्मान

तेनुघाट (बोकारो) । चित्रगुप्त महापरिवार (Chitragupt Mahapariwar) द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बोकारो क्लब (Bokaro Club) के बैडमिंटन हॉल (Badminton Hall) में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआइजी सीआईएसएफ सर्वश्रेष्ट अम्बष्ट, विशिष्ठ अतिथि डीएसपी यातायात मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, बोकारो अधिवक्ता संघ के महासचिव मृतुन्जय कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Advocate Association General Secretary Mritunjay kumar shrivastav) आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संगठन के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर महासचिव भैया प्रीतम ने कहा कि 2019 में चित्रांश परिवार के बच्चों ने आईआईटी, नासा, इंजीनियरिंग सहित अन्य कई क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है। वहीं कई बच्चों ने 10 वांट्ठ और 12 वांट्ठ में भी 99 प्रतिशत अंक लाकर अपना लोहा मनवाया है। मौके पर ऐसे 40 छात्रों और उनके माता पिता को सम्मानित कर नए परिपाटी की शुरुआत की। समिति के संरक्षक जयशंकर जयपुरियार ने छात्रों के भविष्य की कामना की।

सलाहकार अरुण कुमार सिन्हा ने भी छात्रों को बधाई दी। मुख्य अतिथि अम्बष्ट ने कहा कि यह छात्रों के लिए सफलता का पहला पायदान है। इसके बाद उनके जीवन में नई नई संभावनाएं मिलना शुरू हो जाएंगे। छात्रों को मौजूदा समय में पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। डीएसपी सिन्हा ने कहा कि समाज का यह कदम निश्चित ही सराहनीय कदम है। लोगों को शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

अधिवक्ता संघ के महासचिव श्रीवास्तव ने कहा कि यह नई परिपाटी समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष डॉ. मीरा सिन्हा, रतन लाल, संजय कुमार सिन्हा, शिव पार्वती सहाय, रानी सहाय, बीबी कोचगवे, अनिल कुमार, राज श्रीवास्तव, जगपती प्रसाद, अरविंद कर्ण सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


 576 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *