अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला

7 यात्रियों की मौत, 15 घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार की शाम को आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी बस में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस आतंकी हमले में 5 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 15 घायल हो गए।

सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल के शामिल होने की आशंका जताई है। एक अधिकारी ने साथ ही बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलिस की बख्तरबंद कार पर हमला किया। जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो आतंकवादी अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।

घटना के वक्त यात्रियों को लेकर जा रही बस राजमार्ग पर थी। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की गोलीबारी में 5 महिलाओं सहित 7 लोग मारे गये, जबकि 19 अन्य घायल हुए। बता दें कि बस सोनमर्ग से आ रही थी। श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बावजूद बेखौफ सैकड़ों श्रद्धालु मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गये। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के एक अधिकारी ने बताया कि ‘बम बम भोले ‘ के जयकारे लगाते हुए तीर्थयात्रियों का नया जत्था मंगलवार की सुबह परंपरागत पहलगाम और बालटाल से अपनी इस कठिन यात्रा के लिए रवाना हो गया।

 337 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *