बंट्स संघ कॉलेज में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप

मुंबई। बंट्स संघ (Bunts Sangha) द्वारा संचालित अन्ना लीला कॉलेज ऑफ कॉर्मस एंड इकोनॉमिक्स (Anna Leela College of Commerce and Economics) एंड शेभा जयराम शेट्टी कॉलेज ऑफ बीएमएस (Shobha Jayaram Shetty College of BMS) द्वारा मुफ्त आई और हेल्थ चेकअप कैंप (Free Eye and Health Checkup Camp) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्रों व कॉलेज प्रबंधन के सदस्यों की जांच की गई। मुफ्त हेल्थ कैंप का उदघाटन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पदमा देशमुख और सीएओ प्रकाश मोरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

मिली जानकारी के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ लाईफ लांग एक्सटेंशन (डीएलएलई) और नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के तहत बंट्स संघ द्वारा आयोजित मुफ्त आई और हेल्थ चेकअप कैंप में करीब 389 लोगों ने लाभ लिया। इनमें करीब 200 स्थानीय लोग थे। इसके अलावा छात्रों सहित कॉलेज प्रबंधन के 181 सदस्यों ने लाभ लिया। मुफ्त हेल्थ कैंप में प्रिंसिपल डॉ. देशमुख के अलावा प्रोफेसर प्रशांत शिंदे, प्रो. सचिन पिंपलेस, अमरदीप मानकू के अलावा एनएसएस के प्रो. नीलेश माली, और दिती शाह ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. पदमा देशमुख ने कहा कि निरोग रहने के लिए समय-समय पर स्वस्थ्य जांच करानी चाहिए।


 1,631 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *