वीआईपी जिलाध्यक्ष ने प्रतिभागियों में बांटे सामाग्री

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। मोरवा विधानसभा के विधायक प्रत्यासी व् वीआईपी पार्टी समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने 30 अगस्त को विभिन्न प्रतिभागियों के बीच सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिंह के समर्थक उपस्थित थे। बिहार पुलिस (Bihar Police) एवं आर्मी भर्ती हेतु घातक डिफेंस एकेडमी एंव जुनून एकेडमी में अभ्यासरत नवयुवकों को तैयारी के लिए गोला वीआईपी जिलाध्यक्ष सिंह द्वारा उपहार स्वरूप डंबल एंव मेडल पुरस्कारस्वरुप वितरण किया।

उक्त जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि जिले के हद में ताजपुर (Tajpur) स्थित अषाढ़ी, फतेहपुर, रजवा, रहीमाबाद, गुनाई बसही, रामापुर महेशपुर, हरपुर भिंडी, कोठिया, ताजपुर, चंदौली, सोंगर, मानपुरा इत्यादि गांव के लगभग 400 बच्चे हर दिन सुबह अभ्याश करने डॉ एलकेवीडी महाविद्यालय ताजपुर मैदान में प्रतिदिन बिहार पुलिस, सेना एवं विभिन्न भर्ती के लिए अभ्यास करने आते हैं।

मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी अभय कुमार सिंह ने मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने सुंदर भविष्य का निर्माण करें। इससे ज्यादा हर्ष की बात और क्या होगी? सभी अभ्यासरत युवकों को मेरी शुभकामनाएं हैं तथा मेरी जरूरत जब भी हो आपलोग अपने भाई अभय को जरूर याद करें।

मौके पर अषाढ़ी के बिट्टु ठाकुर, ताजपुर कॉलेज छात्र संघ सचिव रंजीत कुमार, सुबोध ठाकुर, अंकित सिंह, कुंदन कुमार, कुणाल कुमार, धर्मेन्द्र राठौर, माधव कर्मशील, केमेस्ट्री पॉइंट के निदेशक चन्द्रसोहन ठाकुर, जुनून एकेडमी ताजपुर के संचालक अमरजीत कुमार झा, फिजिकल टीचर- प्रकाश गोंड, शिक्षक – विकास कुमार सिंह, अविनाश कुमार, घातक डिफेंस एकेडमी के निदेशक अमित कुमार ज्योति, मार्गदर्शक- बबलु सिंह एवं सुरज राय आदि उपस्थित थे।

मौके पर सिंह द्वारा कोचिंग संस्थान में तैयारी के दौरान आए अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पुरुस्कृत किये गयें छात्रों में अंजली कुमारी, विभा कुमारी, रानी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, रागनी कुमारी, राजीव रंजन, अप्पु सिंह, अम्बर, अजय मोहन, अर्जुन, राहुल, संजीत, विवेक, रवि, बबलू , नंदन, रितेश, कुणाल सहित घातक के स्टूडेंट्स तथा जुनून के छात्र राकेश कुमार, स्टार्क, शीत कुमार, अमन कुमार (महेशपुर), सौरभ चौधरी (चंदौली), सत्यम (महेशपुर) इत्यादि को सम्मानित किया गया।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like