केंद्रीय मंत्री ने की सीएम नीतीश की तारीफ

हिटलर के मंत्री से तुलना कर राहुल गांधी पर कसा तंज

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक बताते हुए कहा कि दो सौ प्रतिशत सहमति के साथ एनडीए गठबंधन विधानसभा चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा उन्‍होंने बिहार में नीतीश सरकार के काम की जमकर तारीफ की है। बेगूसराय (Begusarai) के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे।

एनटीपीसी गेस्ट हाउस में 28 अगस्त को पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना काल में केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा करने के अलावा राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। मंत्री सिंह ने राहुल गांधी की तुलना हिटलर के मंत्री गोयलस की।

उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी पहले राफेल पर बोलते थे और अब कोरोना पर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। जबकि कोरोना मैनेजमेंट के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया ने मैनेजमेंट गुरु माना है। उन्होंने कहा कि पहले भारत के पास कोरोना से जंग के लिए संसाधन कम थे जो अब काफी बढ़ गए हैं, लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब भी सवाल उठाते हैं। यही नहीं, वह लोगों को डराने का काम कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के चेतावनी के बाद राहुल गांधी ने सेना और देश के मनोबल को गिराने का काम किया था और अब कोरोना में लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। मंत्री सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकजुटता की बात रखने के अलावा नीट परीक्षा के सवाल पर 70 प्रतिशत एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की बात कही है।

 285 total views,  1 views today

You May Also Like