बिहार : सत्ता पलटने के बाद नए मंत्रियों ने ली शपथ

पटना। बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर बहुमत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है। राजभवन में बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवायी। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय का भी शपथ लेने वालों में नाम था, लेकिन वह शपथ लेने नहीं पहुंच सके। कैबिनेट में सहयोगी के रूप में एनडीए के विधायकों और विधान पार्षदों को भी शामिल किया गया।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। जेडीयू की तरफ से जय कुमार सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। ये सभी नेता सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं। वहीं, बीजेपी के प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव जैसे दिग्गजों ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव पहले भी नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

नीतीश कैबिनेट में इसबार केवल एक मुस्लिम विधायक ही मंत्री बना है। खुर्शीद उर्फ फिरोज ने मंत्री पद की शपथ ली। एक महिला विधायक को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। जेडीयू की कुमारी मंजू वर्मा ने एकमात्र महिला के तौर पर नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुईं। नीतीश के मंत्रिमंडल में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।

जेडीयू की तरफ से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार निराला, खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद और मदन सहनी का नाम भी मंत्रीपद की शपथ ली। बीजेपी की तरफ से विनोद नारायण झा, राणा रंधीर सिंह, और ब्रजकिशोर बिंद भी मंत्रिमंडल में शामिल हुए। गौरतलब है कि बिहार कैबिनेट में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 243 है।

इन मंत्रियों ने ली शपथ

  • बिजेंद्र प्रसाद यादव-जेडीयू
  • प्रेम कुमार -बीजेपी
  • ललन सिंह-जेडीयू
  • नंदकिशोर यादव -बीजेपी
  • श्रवण कुमार-जेडीयू
  • रामनारायण मंडल-बीजेपी
  • जयकुमार सिंह-जेडीयू
  • प्रमोद कुमार-बीजेपी
  • कृष्णनंदन वर्मा-जेडीयू
  • महेश्वर हजारी-जेडीयू
  • विनोद नारायण झा-बीजेपी
  • शैलेश कुमार-जेडीयू
  • सुरेश कुमार शर्मा -बीजेपी
  • कुमारी मंजू वर्मा -जेडीयू
  • विजय कुमार सिन्हा-बीजेपी
  • संतोष निराला-जेडीयू
  • राणा रंधीर सिंह-बीजेपी
  • खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद-जेडीयू
  • विनोद कुमार सिंह-बीजेपी
  • मदन सहनी-जेडीयू
  • कृष्ण कुमार ऋषि-बीजेपी
  • कपिलदेव कामत-जेडीयू
  • दिनेश चंद्र यादव-जेडीयू
  • रमेश ऋषिदेव-जेडीयू
  • ब्रजिकशोर बिंद-बीजेपी
  • पशुपति कुमार पारस-एलजेपी

 307 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *