सूर्यी देवी ट्रस्ट ने वैशाली में चलाया जागरूकता अभियान

संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर, वैशाली आदि जिलों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव को लेकर सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (Suryi Devi Memorial Trust) तथा अभिनव फाउंडेशन (Abhinav Foundation) द्वारा लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ट्रस्ट के संचालक अनिल कुमार अनल के अनुसार गरीबों को भोजन और जन-जागरूकता अभियान लगातार चलता रहेगा।

बीते 26 एवं 27 अप्रैल को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) स्थित लंगट सिंह महाविद्यालय के प्रेरणास्रोत बाबू लंगट सिंह के पैतृक गांव वैशाली जिले के हद में धरहरा कोठी के बगल के पहेतिया पंचायत में चक-भटंडी महादलित टोला, नाई टोला सहित दर्जनों जगहों पर सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन के साथियों द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, साबुन और बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट व् फाउंडेशन के कर्मयोगी अभिषेक झा, कुंदन झा, बिमलेश कुमार, डॉ. उमेश पंडित, संतोष राय, रूपेश यादव, मुकेश कुमार, राकेश कुमार एवं अरुण कुमार आदि का भरपूर सहयोग रहा। यहां मीडियाकर्मीयों से कहा गया की ट्रस्ट के द्वारा वैशाली जिले में लगातार जनहित से जुड़े कार्य जारी रहेंगे। यह कार्य देश में लाॅकडाउन रहने तक चलता रहेगा।

 308 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *