लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की उड़ी अफवाह

लोक गायिका ने खुद सामने आकर कही ये बात

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। लोक गायिका शारदा सिन्हा (Folk singer Sharda sinha) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जाहिर है बिहार के एक बड़े तबके के बीच इस फेक खबर के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद अस्पताल में इलाजरत लोकगायिका को खुद ही बयान जारी करना पड़ा। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते कहा कि उनका इलाज चल रहा है और विश्वास है कि जल्द ठीक हो जाएगी। वहीं शारदा सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफे की फेक खबर सोशल मीडिया पर फैली थी। देखते ही देखते फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म् पर पांडेय के इस्तीफा देने की खबरें वारयल होने लगी थी। तब जा कर डीजीपी को खुद इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा। सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाले डीजीपी ने तुरंत इस खबर का न केवल खंडन किया बल्कि देर रात एक ट्वीट भी करते हुए इस खबर को झूठा और निराधार बताया।

दरअसल डीजीपी के बारे में सोशल मीडिया में यह बात तेजी से फैल गई कि डीजीपी इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले हैं और कई लोकल खबरिया पोर्टल ने भी इस न्यूज को प्रकाशित कर दिया। इसमें कहा गया कि डीजीपी के बिहार के भोजपुर जिला के एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर छपी थी जिसका उन्होंने खंडन किया। जाहिर है यह बात सभी लोगों को समझने की जरूरत है कि जो भी खबरें हमारे सामने सोशल मीडिया के जरिये आती हैं उसकी पूर्ण सत्यता का पता लगाए बगैर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया उचित नहीं है।

 421 total views,  1 views today

You May Also Like