SKMCH के पीकू भवन में कोरोना वार्ड में प्लाज्मा थेरेपी की तैयारी जाेरो पर

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (Shree Krishna memorial college and Hospital, Muzaffarpur) में कोविड-19 के मरीजों के लिए 160 बेड की व्यवस्था की जा रही है। इस वार्ड में प्लाज्मा थेरेपी भी की जाएगी। मुजफ्फरपुर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 7 अगस्त को एसकेएमसीएच के पीकू भवन में शिफ्ट हाे रहे काेराेना वार्ड का निरीक्षण किया।

वर्तमान COVID अस्पताल को 100 बेड वाले पीकू भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। उसी परिसर में 60 बेड और लगाने का डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर पीकू भवन के अतिथि शाला परिसर में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कोविड मरीजों के पीकू वार्ड में 160 बेड की व्यवस्था होगी। सभी 160 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें से 100 बेड पर ईंटेंसीव केयर युनिट (आईसीयू) की सुविधा रहेगी। इसके अलावा वेंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वहीं मरीज के परिजनों के लिए प्रतीक्षा कक्ष तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष का भी निर्माण किया जा रहा है। पीकू भवन स्थित एईएस वार्ड को 60 बेड वाले इंसेफलाइटिस वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को आगामी 9 अगस्त तक कोरोना वार्ड को पीकू भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।

मौके पर डीएम ने बताया कि पीकू भवन में भर्ती कोरोना मरीजों की हर दिन दो बार मेडिकल बुलेटिन जारी की जाएगी। ताकि मरीज के परिजनों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलता रहे। यहां पर प्लाजा थेरेपी प्रारंभ करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। जल्द इसके लिए प्रबंधन की ओर से राज्य स्तर पर अप्लाई किया जाएगा। अभी प्लाज्मा थेरेपी से सिर्फ पटना में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है।

 551 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *