विकास दुबे एनकाउंटर पर भड़के पप्पू यादव

योगी राज में 600 ब्राम्हणों की हत्या का लगाया आरोप

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के एनकाउंटर के बाद जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भड़के हुए हैं। यादव ने योगी राज पर जबरदस्त हमला बोला है। यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में 600 ब्राह्मणों की हत्या कराई जा चुकी है। उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने योगी आदित्यनाथ पर जातिवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया जा रहा है और अब तक 400 से ज्यादा एनकाउंटर किए जा चुके हैं। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी ने अपनी जाति के अपराधियों को युपी में खुली छूट दे रखी है।

एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग करते हुए यादव ने कहा कि, “सजा देने का अधिकार सिर्फ न्यायपालिका को है। मैं उच्चतम न्यायालय से अपील करता हूं कि कोर्ट इस घटना का स्वतः संज्ञान लें और इस एनकाउन्टर की न्यायिक जांच हो। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ की निगरानी में सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस काटजू, जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस लोकुड़ के द्वारा जांच होनी चाहिए।

 388 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *