‘जाप’ का बिहार बंद 27 सितंबर को, 20 को होगा पीएम का पुतला दहन

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 19 सितंबर को केंद्र के कृषि विधेयक का जमकर विरोध किया। उन्होंने इसे खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने वाला क़ानून बताया। इसके खिलाफ उन्होंने आगामी 27 सितंबर को बिहार बंद का एलान किया।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि केंद्र सरकार के इस काले क़ानून के खिलाफ 20 सितंबर को ‘जाप’ के कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री का पुतला दहन करेंगे। अगले दिन यानी 21 सितंबर को पोल खोल नुक्कड़ सभा होगी और 26 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। उन्होंने किसानों के लिए ऐसा कानून बनाने को कहा ताकि उनका अनाज एमएसपी- (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से कम पर न बिके।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सरकार किसानों से शत प्रतिशत अनाज खरीदना सुनिश्चित करेगी। पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री पर सीधा आरोप लगाया कि इस काले कानून से वे अपने 10-12 चहेतों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। इस कानून से किसान अपनी ही ज़मीन पर महज़ मज़दूर बनकर रह जाएगा।

पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि वे तरक़्क़ी की बात करते हैं जबकि आये दिन नवनिर्मित पूल बह जा रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि मुख्यमंत्री ‘नीति आयोग’ की रिपोर्ट में बिहार की खराब रैंकिंग का जवाब दे। यादव के अनुसार नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों किसान विरोधी है। इन्हें किसानों की नहीं पूंजीपतियों की चिंता है। जाप पार्टी इस काले कानून का पुरजोर विरोध करती है।

जाप सुप्रीमो ने कहा कि देश में 85 प्रतिशत किसान हैं। इस कृषि विधेयक से गरीब किसानों को सबसे अधिक परेशानी होगी। इससे भंडारण में मज़बूत लोगों को जमाखोरी और कालाबाज़ारी का मौका मिलेगा। इसलिए इस किसान विरोधी सरकार से देश को बचाना ‘जाप’ की प्राथमिकता है। किसानों की बेहतरी के लिए उन्होंने अनुमंडल स्तर पर बाजार समिति को पुनर्जीवित करने का भी वादा किया। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अख़लाक़ अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रधान महासचिव राजेश रंजन पप्पू, कार्यकारी अध्यक्ष राधवेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश लालू मौजूद थे। इस दौरान हेमा श्रीवास्तव, निकहत सुल्ताना, अतिकुर्र रहमान सहित कई लोगों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की।

 231 total views,  1 views today

You May Also Like