भारी बारिश से पटना बेहाल

साभार/ पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में दो दिन से हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। यहां तक कि पटना के मशहूर डाक बंगला चौराहे पर भी घुटने तक पानी भरा हुआ है। हमेशा गुलजार रहने वाले इस मार्केट में भारी बारिश के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है और जलभराव के कारण गाड़ियां भी रेंग-रेंगकर चल रही हैं।

पटना के मशहूर डाक बंगला चौराहे का नाम ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक डाक बंगले के नाम पर रखा गया था। यह बिल्डिंग चौराहे के दक्षिण पश्चिम कोने में स्थित थी। अब यहां पर मशहूर ब्रैंड के स्टोर हैं जहां पूरे पटना से लोग खरीदारी करने आते हैं। इस चौराहे पर घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं, भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

रिहाइशी इलाकों में पहली मंजिल पर रहने वाले लोग दूसरी जगहों पर जाने का विकल्प देख रहे हैं। वहीं, अस्पतालों में मरीजों के वॉर्ड में भी पानी घुसा हुआ है। इससे मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को भी भारी परेशानी हो रही है। बारिश को देखते हुए शनिवार को राजधानी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

बिहार (Bihar) में बारिश के चलते बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कई जगहों पर रेल और आवागमन की अन्य सुविधाएं बाधित हैं। गंगा-गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने पदा प्रबंधन विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। बिहार में 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश सरकार ने राज्य के कई जिलों में ऐहतियातन अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। पटना का शनिवार को अधिकतम पारा 28.0 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहने के आसार हैं।

गंगा-गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। पटना में प्रमुख सचिव आपदा प्रबंधन, पटना नगर निगम कमिश्नर और डीएम ने बैठक में तैयारियों पर चर्चा की। आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810 है।


 362 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *