मानसुन को देखते हुये जिलाधिकारी की मैराथन बैठक

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में जल- जमाव की समस्या के निराकरण को लेकर शहर के गणमान्यों एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। शहर के गणमान्य रहिवसियों द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत जलजमाव वाले स्थल, जलजमाव का कारण एवं उसके समाधान हेतु कतिपय सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण आदेश दिए गए।

बैठक में उपस्थित जनों द्वारा सुझाव दिया गया कि यदि रेलवे ट्रैक के नीचे से गुजरने वाले कल्वर्ट को पूरी तरह से साफ -सफाई करा दिया जाता है तो शहर में जल जमाव की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।उनके द्वारा कहा गया कि फरदो नाला के आउटलेट को सही ढंग से उड़ाही कराने की आवश्यकता है। एनएच से रेलवे गुमटी नंबर दो के बीच बनने वाले सड़क में ह्यूम पाइप को जाम कर दिया गया है। जिसे चालू कराया जाना आवश्यक है। गलियों के नाले को मुख्य नाला एवं मुख्य नालों को आउटलेट से मिलाने की व्यवस्था हो।

खबड़ा रेलवे गुमटी के नीचे से गुजरने वाली नाला की सफाई बेहद जरूरी है। अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि रेलवे ट्रैक के नीचे से गुजरने वाली महत्वपूर्ण नालों की पूरी तरह से सफाई नहीं हो पाई है। इसमें रेलवे के अधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है।वर्तमान में वर्षा होने के उपरांत तीन से चार घंटे में शहर का पानी निकल रहा है। बैठक में जलजमाव वाले महत्वपूर्ण स्थल यथा स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक, मोतीझील, मिठनपुरा ,रामबाग चौड़ी, चैपमेंन हाई स्कूल ,पानी टंकी चौक/ चर्च रोड, हाथी चौक, एमडीडीएम कॉलेज, बीबीगंज, ब्रह्मपुरा, तिलक मैदान रोड, जवाहरलाल रोड, सूतापट्टी, अस्पताल रोड, अंडी गोला, रेलवे गुमटी नंबर 2, प्रभात जर्दा क्षेत्र इत्यादि क्षेत्रों में होने वाले जलजमाव और उसके निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस संबंध में नगर निगम को सख्त निर्देश दिए गए।

निर्देश दिया गया कि जल निकासी संबंधित कार्यों को स-समय पूर्ण करें ताकि बरसात में शहरवासियों को जलजमाव से निजात मिल सके। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता/ सहायक मंडल अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे मुजफ्फरपुर के साथ मुख्य नालों का भौतिक रूप से स्थलीय निरीक्षण कर तथा आपसी सहयोग से उसकी साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण से संबंधित संयुक्त निरीक्षण टिप्पणी भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।

कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया गया कि सभी निर्माणाधीन पथ एवं नालों को प्राथमिकता के आधार पर और प्राक्कलन में सन्निहित विशिष्टयों के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराएं। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि शहर के सभी नालों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करें। नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया गया कि वर्तमान में जो भी महत्वपूर्ण नालें एवं कल्वर्ट हैं उसको अच्छी तरह से सफाई करा दिया जाए। ताकि जल निकासी बाधित ना हो। साथ ही विस्तारीकरण का कार्य निर्बाध रूप से चालू रखें। यदि नालों के निर्माण एवं उड़ाही का कुछ नया प्रस्ताव है तो उसे भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, इस आशय का भी निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए शहर की जल निकासी हेतु तकनीकी पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मियों का क्षेत्रवार गैंग बनाकर आदेश निर्गत किया जाए।

उनका मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि जल- निकासी हेतु उपलब्ध मोबाइल मोटर को चालू हालत में रखें। ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके। नगर आयुक्त अपर, नगर आयुक्त एवं कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया गया कि शहर के जल-जमाव एवं जल निकासी से संबंधित लॉन्ग टर्म का कार्ययोजना तैयार कर अभी से कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए। ताकि इसका स्थाई समाधान हो सके। बैठक में नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी के अलावा शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

 266 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *